दांतों के दर्द के दो इलाज।
= 1 =" हींग " को पानी में जोश दे कर कुल्लियां करने से दांतों का दर्द दूर होता है
= 2 = हिलते हुए दांतों में दर्द हो तो " हींग " या अकर करहा दांत में दबाने से आराम आ जाता है, मसूड़ों की ! सूजन दूर होती है,
दांतों का खून बन्द करने के लिये पांँच इलाज
= 1 = ( गर्म तवे वगैरा के जरीए ) फुलाई हुई फट्करी का पावडर मसूड़ों में लगाइये
= 2 = लीमूं का रस मसूड़ों पर मलिये
= 3 = सेब के रस में खाने का सोडा मिला कर मसूड़ों में लगाइये
= 4 = दिन में तीन : मरतबा लाल टमाटर का रस थोड़ा थोड़ा पी लीजिये
= 5 = अनार के फूल छाउं में सुखा कर खूब बारीक पीस कर बोतल में भर लीजिये : सुब्ह व शाम मन्जन के तरीके पर दांतों पर मलिये, खून ! बन्द हो जाएगा और हिलते दांत भी मज़बूत होंग,
0 Comments