फिरऔनियों पर लगातार पांच अजा़ब,
जब हज़रते मूसाअलैहिस्सलाम का असा अज़दहा बन कर जादूगरों के सांपों को निगल गया तो जादूगर सजदे में गिर कर ईमान लाए। मगर फ़िरऔन और उस के मुत्तबेईन ने अब भी ईमान कबूल नहीं किया।
बल्कि फ़िरऔन का कुफ्र और उस की सरकशी और ज़ियादा बढ़ गई और उस ने बनी इस्राईल के मोअमिनीन और हज़रते मूसा की दिल आजारी और ईज़ा रसानी में भरपूर कोशिश शुरू कर दी और तरह तरह से सताना शुरू कर दिया। फ़िरऔन के मज़ालिम से तंग दिल हो कर हज़रते मूसा अलैहिस्सलाम ने
अल्लाह तआला के दरबार में इस तरह दुआ मांगी कि " ऐ मेरे रब ! फ़िरऔन ज़मीन में बहुत ही सरकश हो गया है और इस की कौम ने अहद शिकनी की है लिहाज़ा तू इन्हें ऐसे अज़ाबों में गिरिफ्तार फरमा ले जो इन के लिये सजा़वार हो। और मेरी कौम और बाद वालों के लिये इब्रत हो। हज़रते मूसाअलैहिस्सलाम की दुआ के बाद अल्लाह तआला ने फ़िरऔनियों पर लगातार पांच अज़ाबों को मुसल्लत फ़रमा दिया वोह पांचों अज़ाब येह हैं,
=🌪🌧
पहला अजा़ब🌪🌧 =
= 01= तुफान := नागहां एक अब्र आया और हर तरफ़ अन्धेरा छा गया फिर इन्तिहाई जोरदार बारिश होने लगी । यहां तक कि तुफान आ गया और फ़िरऔनियों के घरों में पानी भर गया । और वोह इस में खड़े रह गए और पानी उन की गर्दनों तक आ गया उन में से जो बैठा वोह डब कर हलाक हो गया । न हिल सकते थे न कोई काम कर सकते थे । उन की खेतियां और बागात तूफान के धारों से बरबाद हो गए । सनीचर से सनीचर तक मुसलसल सात रोज़ तक वोह लोग इसी मुसीबत में मुब्तला रहे और बा वुजूद येह कि बनी इस्राईल के मकानात फ़िरऔनियों के घरों से मिले हुवे थे मगर बनी इस्राईल के घरों में सैलाब का पानी नहीं आया और वोह निहायत ही अम्नो चैन के साथ अपने घरों में रहते थे । जब फिरऔनियों को इस मुसीबत के बरदाश्त करने की ताब व ताकत न रही,
और वोह बिल्कुल ही आजिज हो गए तो उन लोगों ने
हजरते मुसाअलैहिस्सलाम से अर्ज किया कि आप हमारे लिये दुआ फ़रमाइये कि येह मुसीबत टल जाए तो हम ईमान लाएंगे और बनी इसराईल को आप के पास भेज देंगे।
चुनान्चे , आप ने दुआ मांगी तो तूफ़ान की बला टल गई और जमीन में ऐसी सर सब्जी और शादाबी नमूदार हुई कि इस से पहले कभी भी देखने में न आई थी। खेतियां बहत शानदार हई और गल्लों और फलों की पैदावार बेशुमार हुई येह देख कर फिरऔनी कहने लगे कि येह तुफान का पानी तो हमारे लिये बहुत बड़ी नेमत का सामान था। फिर वोह अपने अहद से फिर गए और ईमान नहीं लाए और फिर सरकशी और जुल्मो इस्यान की गर्म बाज़ारी शुरू कर दी।
🌼दुसरा अजा़ब🌼
अगली
पोस्ट पड़े✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
0 Comments