खारिश का खुश ज़ाएका हल्वा
=01= सोंफ 250 ग्राम , धन्या 250 ग्राम दोनों को बारीक पीस कर : इस में अस्ली घी 750 ग्राम और एक किलो चीनी डाल कर मिला कर : ( मिक्स कर के ) महफूज़ कर लीजिये । रोजाना सुब्ह व शाम दो दो तोला ( तकरीबन 25 , 25 ग्राम ) खा लीजिये, खून की खराबी , ख़ारिश , जिरयान और जो ' फे बसर ( या ' नी नज़र की कमजोरी ) के लिये मुफीद पाएंगे । =02= रोजाना सुब्ह नहार मुंह या रोज़ा हो तो ब वक्ते इफ़्तार ( फ्रिज के ठन्डे नहीं बल्कि ) सादा पानी में दो तोले खालिस शहद मिला कर पीने से जिल्द की बीमारियां म - सलन ख़ारिश , जलन और फोड़ों वगैरा से छुटकारा हासिल होगा ।
=03= ख़ारिश वाली जगह को गर्म या सादा पानी से धोना भी मुफीद ! रहता है ।
0 Comments