-----------------------------------------------------------------------------
,,,नवाकिजे वजू यानी वजू तोड़ने वाली चीजें,,,
-----------------------------------------------------------------------------
पाखाना , पेशाब , पीछे से हवा का निकलना , कीड़ा और पथरी का आगे या पीछे के मुक़ाम से निकलना वदी और मजी और मनी का निकलना खून और पीप और ज़र्द पानी का निकल कर बहना , खाने या पानी या पित या जमे खून की मुंह भर के जुनून , ग़शी , बेहोशी , इतना नशा कि चलने में पॉव लड़खड़ायें , अलावह नमाजे जनाजा के किसी नमाज़ में कहक़हा , नीन्द मुबाशरते फाहशा ( यानी मर्द अपने आला को तुन्दी की हालत में औरत की शार्नगाह या किसी मंद की र्शमगाह से मिलाये या औरत औरत आपस में मिलायें और कपड़ा वगैरह बीच में न हो,,, इन सब चीज़ों से वजू टूट जाता है
मसला = दुखती हुई आँख से जो पानी या कीचड़ बहता है उससे वजू टूट जाता है और वह नजिस भी है जिस जगह लग जायें उसका पाक करना ज़रूरी है,,,,
मसला = नमाज में इतनी आवाज़ से हंसा कि खुद उसने सुना पास वालों ने न सुना तो वजू न टूटा अलबत्ता नमाज़ टूट गई,,,,
मसला = अगर मुस्कुराया यानी दाँत निकले और आवाज़ बिल्कुल न निकली तो इससे न वज़ जाये न नमाज़ । मसला - जो रुतूबत आदभी के बदन से निकले और वजू न तोड़े वह नजिस नहीं जैसे वह खून जो बह कर न निकले या थोड़ी के जो मुंह भर न हो वह पाक है,,,,
मसला = राल , नाक , थूक , पसीना , मैल पाक हैं । यह चीजें अगर बदन या कपड़े में लगी हों तो नमाज़ हो जायेगी लेकिन साफ कर लेना अच्छा है,,,,,
मसला= जो आंसू रोने में निकलते हैं न उनसे वजू टूटे न वह नजिस,,
मसला = घुटना या सतर खुलने से , अपना या दूसरे का सतर देखने से या छूने से वजू नहीं जाता,,,
मसला = दूध पीते बच्चे ने कै की अगर वह मुंह भर है तो नजिस है । दिरहम से ज्यादा जगह में जिस चीज को लग जाये नापाक कर देगा लेकिन अगर यह दूध मेदा से नहीं आया बल्कि सीना तक पहुंच कर पलट आया तो पाक है,,,,
मसला = वजू के बीच में वजू टूट गया फिर से वजू करे हत्ता कि अगर चुल्लू में पानी लिया फिर हवा निकली यह पानी बेकार हो गया इस से कोई अज़ो न धोये,,,,
-----------------------------,,,Chapter(02),,,-------------------------------------------------------------समाप्त--------------------------------लिखने कोई ग़लती हुई हो तो,,,,,,,,,,,,,
Comment में लिख दें,,,,,,,,,,,,,,,,,,
استغفرالله،،،،
0 Comments