M Jamali by السلام علیکم✍️welcome✍️ 11:अच्छी बातें।Cantle:(02)

11:अच्छी बातें।Cantle:(02)








-----------------------------------------------------------------------------
-------------------------------अच्छी बातें-------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------
(01) किसी को दोस्त बनाने से पहले अपने दिल में एक कब्रस्तान बना लो जिसमें उसकी बातों को दफना सको।
-----------------------------------------------------------------------------
(02) अगर लेना ही चाहते हो तो दुआएं लो।
-----------------------------------------------------------------------------
(03) अगर तुम गरीबों पर रहम करोगे तो खुदा तुम पर भी रहम करेगा।
-----------------------------------------------------------------------------
(04) सर झुकाना ही है तो अपने खुदा के आगे झुकाओ उसके बनाये हुए बन्दो के आगे नहीं।
-----------------------------------------------------------------------------
(05) उस्ताद एक मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद तो जलता रहता है मगर दुसरो को रौशनी देता है।
-----------------------------------------------------------------------------
(06) गुस्से में किसी को बुरी बात मत कहो जो दुबारा मिलने पर तुमको शर्म महसूस हो।
-----------------------------------------------------------------------------
(07) कम बोलना और खामोश रहना इबादत से कम नहीं है।
-----------------------------------------------------------------------------
(08) इन्सान वही है जो दूसरो के काम आ सके।
-----------------------------------------------------------------------------
(09) अपनी इज्जत कराने के लिए दूसरो की इज्जत करना सीखो।
-----------------------------------------------------------------------------
(10) मां के क़दमो के नीचे जन्नत होती है । लिहाजा उसकी हर हाल में इज्जत  करो । 
-----------------------------------------------------------------------------
(11) अगर तुम्हारी मां तुमसे राजी़ है तो तुम्हारा रब भी तुमसे राजी़ है।
---------------------------------समाप्त-------------------------------------------------------------------======---------------------------------


Post a Comment

0 Comments