[10] अच्छी बातें।
¤ दोस्त को उसकी दौलत से नहीं बल्कि उसके अख़लाक़ से पहचानो , क्योंकि दौलतमंद दोस्त अक्सर सुदग़रज़ होते हैं।
¤ किसी के चेहरे पर मत जाओ क्योंकि इंसान एक बंद किताब की तरह है।
.........................................................................
¤ दुश्मनों के सामने बात ऐसे करो कि अगर दोस्त भी बन जाए तो तुम्हें शर्मिन्दा न होना पड़े।
........................................................................
¤ किताबें इंसान की बेहतरीन दोस्त है जो न बोलती हैं न धोका देती हैं ।
........................................................................
¤ जियो तो इस तरह जियो कि लोग तुमसे मिलने को तरसे मरो तो इस तरह मरो कि लोग तुम्हारी मौत पर रोएं।
.........................................................................
¤ चलते हुए अपने पांव ज़मीन पर इस तरह रखो कि तुम्हारे पांव से उठने वाली धूल से किसी की मंजिल कम न हो जाए।
........................................................................
¤ जि़न्दगी में तीन चीजें बहुत बुरी हैं [ 1] खौफ से मरना [ 2 ] बीमारी की ज्यादती [ 3] कर्ज की जिल्लत।
.........................................................................
¤ नज़र उस वक्त तक पाक रखो जब तक यह उठाई न जाए।
.........................................................................
¤ सच्ची खूबसूरती इंसान का दिल है अगर यह काला हो तो चमकती आंखें कुछ नहीं देती।
¤ सबसे बड़ा जु़ल्म यह नहीं कि हम इंसानों से नफरत करें बल्कि सबसे बड़ा जु़ल्म यह है कि हम उनसे बेरुखी और हैवानियत बरतें।
समाप्त।
0 Comments