M Jamali by السلام علیکم✍️welcome✍️ औरतों की बीमारियों

औरतों की बीमारियों

 


   ज़नाना ( औरतों की ) बीमारियाँ

 औरतों में भी तरह तरह की जिन्सी बीमारियाँ होती है। इनका जानना जरूरी है।

 हम यहाँ चन्द बीमारियों के बारे में लिख रहे है।

  लीकोरिया 

 येह बड़ी ख़तरनाक बीमारी हैं जो औरतों के बदन को काटे की तरह कर देती है।

इस बीमारी में औरत की शर्मगाह( योनी ) से सफेद पानी निकलता रहता है इस पानी के साथ उसके बदन की सारी ताकत निकलती रहती है कभी येह बदबूदार पानी इतनी तेजी से और ज्यादा आता है कि कपड़े तक भीग जाते है और पानी टखनों तक बहता रहता है । इस बीमारी की वजह से औरत ज्यादा परेशान रहने लगती हैं चिड़चिड़ापन और गुस्सा बड़ जाता है घबराहट ज्यादा होती है खाना हजम नहीं होता पेशाब बार बार आता है दिल की धड़कन बढ़ जाती है।

" हैज़ की ज़्यादती:"



" इस बीमारी में औरत का हैज बड़े बेढंगेपन से आता है, और बहुत ज्यादा आता रहता है, इस से बदन कमजोर हो जाता है , नाड़ी तेज़ चलती है, प्यास बड़ जाती है,

 चेहरा पीला हो जाता है। कब्ज रहने लगता है। भूख नहीं लगती पाव पर जरम आ जाता है , और कभी कभी चक्कर भी आते हैं। यहाँ तक कि कभी औरत निढाल होकर वे जान सो हो जाती है। यह बीमारी सोहबत (संम्भोग) ज्यादा करने से पैदा होती है। और बारबार हमल के गिरते रहने से भी येह बीमारी हो जाती है।


     "हैज़ का रुक जाना"

 औरत को हर महीने पाबन्दी से जो गन्दा खून आता है। वोह कुछ ख़ास दिनों में ख़ास दिनों तक ही आता है। अगर औरत हमल से हो तो येह हैज़ का खून आना अपने आप बंद हो जाता है, हैज़ का खून क़ुदरती तौर पर भी बंद होता है। जो हमल के दौरान, बच्चे को दूध पिलाने के दिनों में , और बुढ़ापे में रूक जाता है। इस सूरत में  इलाज की कोई ज़रूरत नहीं होती लेकिन इन चीजों के अलावा बंद हो जाए तो फिर येह बीमारी है। जिस का इलाज ज़रूरी है। लेकिन बिना हमल के ही खून आना बन्द हो जाए तो येह बीमारी है, जिस का तुरन्त इलाज कराना चाहिये, इस की पहचान यह है कि हैज़ जब बन्द हो जाए तो सर में दर्द कमर और पैरों में दर्द रहता है मिज़ाज में चिड़चिड़ा पन आ जाता है।



 "हैज़ दर्द के साथ आना"

 


"औरतों को हैज़ ( माहवारी ) खून आने से पहले कमर , कोलूह और रानों में सख्त दर्द होता है । कभी कभी मतली और कै  ( उल्टी , Vomit ) भी होती हैं । माहवारी का खून बहुत ही कम आता है और दर्द के साथ आता है।

 और पेशाब में जलन"""

इस बीमारी में औरत को बड़ी परेशानी होती है और होती है पेशाब करते वक्त भी जलन रहती हैं ।

_____________________________________//////////////







Post a Comment

0 Comments